Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

कालाअंब को स्वच्छ बनाने के लिये अपनाई जाएगी जीरो टॉलरेन्स नीति |

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर को 5 जून, 2020 तक प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज ‘स्वच्छ कालाअंब अभियान’ की शुरूआत गई जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा गठित घग्घर नदी मामलो के कार्यकारी अधिकारी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत न्यायधीश प्रितम पाल ने कालाअंब बेरीयर पर हरी झंडी दिखाकर किया।
उन्होने जिला में स्वच्छता के क्षेत्र में उपायुक्त सिरमौर के प्रयासो को सहराते हुए कहा कि जिला के सभी लोगो को आगे आकर प्लास्टिक मुक्त प्रयास में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।


इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने आज कालाअंब में कॉमन फेसीलिटी सेंटर कॉनफ्रैन्स हॉल का शुभारंभ करते हुए बताया कि कालाअंब क्षेत्र को स्वच्छ करने के लिए तीन चरणो में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में कालाअंब से नाहन राष्ट्रीय राजमार्ग और कालाअंब से त्रिलोकपुर सडक के आस पास वाले क्षेत्रों को पॉलीथीन मुक्त किया जाएगा। दूसरे चरण में सभी उद्योग वाले क्षेत्रो में  सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा व तीसरे चरण में कालाअंब पंचायत के शेष क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि कालाअंब के सभी उद्योग अपने 100 मीटर के दायरे में  स्ंवय सफाई करवाएगा जिसके लिए हर उद्योग 50 से ज्यादा लोगो की टीम का गठन कर हर दिन दो से तीन सफाई कर्मचारी तैनात  करेगी।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर के महाप्रबन्धक जी0एस0 चौहान ने कालाअंब को स्वच्छ करने के लिये विभाग की ओर से विंजन डाक्यूमेंट प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि कालाअंब को स्वच्छता की दृष्टि से 6 क्षेत्रो में विभाजित ंिकया गया है जिसमें जोन-1 के अंतर्गत कालाअंब बेरीयर से रूचीरा गेट तक का क्षेत्र साबू ग्रुप द्वारा ग्रहण किया गया जिसके प्रभारी आशुतोष गुप्ता होगे तथा आबकारी कराधान अधिकारी कालाअंब को चालान करने का अधिकार होगा। जोन-2 के अंतर्गत रूचीरा से एचएम स्टील तक का क्षेत्र रूचीरा ग्रुप ने गोद लिया है जिसके प्रभारी राकेश कुमार  होगे तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कालाअंब के सहायक अभियन्ता को चालान करने का अधिकार होगा। जोन-3 के अतंर्गत एचएम स्टील से खेरी पुल तक का क्षेत्र एचएम स्टील लि0 ने गोद लिया है जिसके प्रभारी धरणवीर होगे तथा जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति नाहन को चालान करने का अधिकार होगा। जोन-4 के अंतर्गत कालाअंब बेरीयर से सैनी ढाबा का क्षेत्र शीला फोम लि0 द्वारा गोद लिया गया है। जिसके प्रभारी दिनेश कुमार तथा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नाहन को चालान करने का अधिकार होगा। जोन-5 के अंतर्गत सैनी ढाबा से एआर इन्डस्ट्रीज तक का क्षेत्र ब्लू स्टार लि0 द्वारा गोद लिया गया है जिसके प्रभारी सुशील कुमार होगे तथा अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय उच्च मार्ग नाहन को चालान का अधिकार होगा जबकि जोन-6 के अतंर्गत एआर इन्डस्ट्रीज से मोगीनन्द पुल तक का क्षेत्र पीढीलाईट ग्रुप द्वारा गोद लिया गया है  जिसके प्रभारी अकंुश आचार्य होगे तथा  वन रेंज अधिकारी नाहन को चालान करने का अधिकार होगा।


उन्होने कालाअंब क्षेत्र को स्वच्छ करने का प्रण लेते हुए बताया कि इस क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य निरंतर जारी रहेगा जिसके अंतर्गत एकत्रित किये गए पॉलीथीन से उद्योगो के आसपास पॉली टायलेट व एक पॉलीस्तम्भ का निर्माण किया जाएगा जो जिला में चल रहे स्वच्छता अभियान का प्रतीक चिन्ह होगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कालाअंब क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो का निरिक्षण किया जिसमें उद्योग वाले क्षेत्रों में चल रहे सडको के निर्माण कार्यो का जायजा भी लिया। इस मौके पर उद्योगपतियो ने उद्योगो के आसपास पेश आ रही विभिन्न परेशानियो से अवगत भी करवाया। उपायुक्त ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द सडको का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कार्पोरेट सोशल रिस्पॉनसीबीलिटी के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले उद्योगो के उद्योगपतियों को भी सम्मानित किया और कहा कि जिला सिरमौर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए उनके सहयोग की आवश्यकता है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंक वर्मा, चेम्बर आफ कामर्स इन्डट्रीज के अध्यक्ष दीपेन गर्ग, कालाअंब ग्रेवियन्स सेल के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, लघु उद्योग भारती कालाअंब के अध्यक्ष संजय सिंघल, फार्मा एसोशिएशन के अध्यक्ष केशव सैनी व विभिन्न उद्योगो के उद्योगपति तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Read Previous

भटरोग में अवैध खनन पर माइनिंग विभाग का डंडा, 2 टिप्परों के चालान।

Read Next

पांवटा बाई पास के समीप बाइक- ट्रक की टक्कर, बाइक सवार की मौत ।

error: Content is protected !!