News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला में गत दिनों से जनगणना के नाम पर ठगी की कई शिकायतें सामने आ रही है, जिसके तहत लोगों को सरकार द्वारा आयोजित जनगणना टीम का सदस्य बताकर लोगों से उनके आधार कार्ड का नम्बर व अन्य दस्तावेजों की जानकारी मांगी जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0परुथी ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला में वर्तमान समय में जनगणना से संबंधी कोई भी कार्य नहीं चल रहा है। यदि भविष्य में जनगणना से संबंधी कोई भी कार्य चले तो जनगणना के लिए आई टीम को सरकार द्वारा प्रदान की गई पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही अपने व परिवार से संबंधित जानकारी दें।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि इस तरह का कोई भी व्यक्ति आपसे किसी भी प्रकार की जानकारी की मांग करता है तो बैंक खातों आदि की जानकारी न दें तथा व्यक्ति की पहचान की पुष्टि होने के बाद ही संबंधित जानकारी दें।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अनजान व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत पुलिस विभाग के 100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकते है तथा उपायुक्त कार्यालय सिरमौर से भी सम्पर्क कर सकते है।
Recent Comments