News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के निहालगढ़ पंचायत में एक नाबालिग मां बनने का मामला सामने आया है। चाइल्ड लाइन सिरमौर को सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत निहालगढ़ में दो नाबालिगों का विवाह किया गया है। जिनमें से एक मां बन चुकी है।
जानकारी के अनुसार सिरमौर चाइल्ड लाइन को सूचना मिली कि विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत निहालगढ़ में दो नाबालिगों के विवाह का मामला सामने आया है। जिनमें से हाल ही में एक नाबालिक ने बच्चे को जन्म दिया है।
सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद से नाबालिका के घर पहुंची। जब टीम नाबालिगाओं के घर पहुंची तो पता चला कि एक नाबालिका अपनी नानी के घर गई हुई है। जबकि दूसरी नाबालिगा ने एक माह पूर्व ही एक बच्चे को जन्म दिया है।
मौके पर पहुंची टीम ने नाबालिगा के परिजनों की काउंसलिंग की। टीम के सदस्यों ने बताया कि बालिकाओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस के पास भेज दिया गया है। चाइल्ड लाइन की टीम में बिनीता, सुन्दर व राजेन्द्र शामिल थे। चाइल्ड लाइन टीम में शामिल विनीता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला महिला पुलिस थाने को भेजा गया है।
Recent Comments