News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के ऊपरी पहाड़ी भाग में तेंदुए के आतंक से लोगो में देहश्त में है, जिसके कारण मवेशियों को नुकसान हो रहा है | संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सांगना में तेंदुए ने बलवीर सिंह नामक किसान की 10 बकरियों को अपना निवाला बनाया। बकरियों के अलावा शुक्रवार तेंदुआ दो बेसहारा गोवंश को भी मौत के घाट उतार चुका है। उधर,पंचायत प्रधान सांगना देवेंद्र सिंह तथा अनिल ठाकुर, बंसी राम, प्रदीप ठाकुर, रामलाल व प्रताप सिंह रावत आदि ग्रामीणों ने बताया कि, इस क्षेत्र में कईं बाघ घूमते देखे जा रहे हैं। उन्होंने सरकार व वन विभाग से शीघ्र इन खतरनाक जानवरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं करने अथवा पिंजरा लगाने की मांग की।
सांगना पंचायत के लोगों के अनुसार यह जानवर बच्चों अथवा ग्रामीणों पर भी हमला कर सकते हैं। पंचायत प्रधान तथा स्थानीय लोगों ने वन विभाग तथा प्रशासन से बकरियों के मालिक बलबीर सिंह को उचित मुआवजा अथवा राहत राशि जारी करने की अपील की। शनिवार को पशुपालन विभाग से तेंदुए का शिकार हुए मवेशियों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया। ग्रामीणों ने यहां तेंदुए पकड़ने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की, ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके। उधर,डीएफओ अधिकारी श्रेष्ठानंद शर्मा ने बताया कि, तेंदुए द्वारा मारी गई बकरियों संबंधी रिपोर्ट आने के बाद उक्त किसान को नियमानुसार मुआवजा राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि, प्रभावित गांव तथा साथ लगते जंगल की स्थति का जायजा लेकर वहां पिंजरा लगाने पर विचार किया जा सकता है।
Recent Comments