News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में उत्तराखंड के एक युवक को पुलिस टीम ने चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोरतलब हो की पांवटा पुलिस को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उत्तराखंड का एक व्यक्ति पांवटा साहिब की तरफ चरस लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पांवटा पुलिस थाना के एएसआई आत्मा राम के नेतृत्व में पुलिस टीम में उमेश चौहान, विक्की व जयप्रकाश आदि ने गोविंदघाट बैरियर के पास नाका लगाया।
तभी सामने से अनिल सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी आस्वी तहसील चकरोता उत्तराखंड आया, तो पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान आरोपी से 145 ग्राम चरस बरामद की पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी सिरमौर अजयकृष्ण शर्मा ने बताया की एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments