अभिभावकों ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत ।
News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है । जिससे शिक्षा का स्तर घटता जा रहा है और बच्चों का भविष्य खत्ररे में नजर आ रहा है । ऐसा ही मामला उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक पाठशाला लगनू में शनिवार को एक भी शिक्षक न पहुंचने के चलते छात्र शनिवार को बिना पढ़े लौट गए। बता दे कि पाठशाला में मौजूद एकमात्र शिक्षक शुक्रवार को शिवरात्रि तथा रविवार के अवकाश के चलते शनिवार की छुट्टी लेकर तीन दिन के लिए घर चले गए।
संगड़ाह कंपलेक्स के अंतर्गत आने वाली उक्त पाठशाला के शिक्षक की छुट्टी हालांकि स्वंय आदर्श विद्यालय संगड़ाह के प्रधानाचार्य द्वारा स्वीकृत की गई, मगर शनिवार के लिए किसी अन्य अध्यापक की प्रनियुक्ति नहीं की गई। शनिवार को संगड़ाह स्कूल की प्रधानाचार्य महोदया भी छुट्टी पर बताई गई तथा कार्यवाहक प्रिंसिपल के अनुसार उन्हें फोन आने के बाद इस बारे पता चला। उधर,एसएमसी अध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा इस बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। अभिभावकों ने 45 छात्रों वाले इस विद्यालय के बच्चों को दिन भर में एक भी अक्षर न पढ़ाए जाने तथा स्कूल मात्र मिड डे मील कर्मचारी के आसरे रखने के लिए के संबंधित विभाग के प्रति रोष जताया।
उधर,शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सिरमौर विपिन शर्मा कहा कि, शनिवार को उक्त स्कूल बिना शिक्षक के रहने के मामले में संबंधित अधिकारी अथवा प्रधानाचार्य से जवाब मांगा गया है। आदर्श विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार तथा कार्यालय अधीक्षक आशा राणा ने बताया कि, दरअसल आदर्श विद्यालय लगनू के प्रभारी शिक्षक गुरुवार को ही आज की छुट्टी स्विकृत करवा चुके थे। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह स्कूल के आधा दर्जन अध्यापकों के विभागीय प्रशिक्षण में होने के चलते समय पर यहां से किसी को भी प्रतिनियुक्ति नहीं किया जा सका। बहरहाल मिड डे मील कर्मचारी ने शुक्रवार को माध्यमिक पाठशाला लगनू को खुला रखा तथा छात्रों को खिचड़ी खिलाई।
Recent Comments