News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में चल रहे शिक्षा, नौकरी व ट्रांसफर के फर्जीबाड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे मामले सामने आने से प्रदेश की स्वच्छ छवि को दाग लग रहा है।
सरकार को इस दिशा में तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है। राठौर ने एक बयान में प्रदेश में चल रहे निजी शिक्षण संस्थानों के कामकाज पर पूरी निगरानी रखने की मांग करते हुए कहा कि आज यह संस्थान पैसा कमाने का एक बड़ा गोरखधंधा कर रहे हैं।
मनमर्जी की फीस वसूलना, नियमों को ताक पर रखन से लगता है कि सरकार ने इन्हें इसकी खुली छूट दे रखी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय की फ़र्जी डिग्रीयां सामने आने से साफ है कि इस गोरखधंधे में प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं।
Recent Comments