News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के आय बढ़ने के लिए युवाओं की सेहत व आर्थिकी के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। प्रदेश युवा कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है।
उपमंडल पांवटा साहिब में बयान जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस शनिवार को नाहन में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में नाकाम रही है।
ऐसे में सरकार द्वारा प्रदेश सरकार की आय बढ़ाने के लिए शराब के दाम घटाने व रात के दो बजे तक शराब के ठेके व बार खुले रखने का फैसला युवा विरोधी है। युवा कांग्रेस इसका विरोध जारी रखेगी।
ठाकुर ने बताया कि इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में जिला युवा कांग्रेस की एक बैठक रखी गई है। जिसमें इस बारे में व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी। इसके बाद धरना प्रदर्शन कर डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ बीडीसी सदस्य परविन्द्र सिंह बिट्टू, युकां प्रदेश महासचिव इंतज़ार अली मौजूद थे।
Recent Comments