News portals-सबकी खबर (शिमला )
सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों के लिए शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स होस्टल में प्रवेश लेने की अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग खिलाडि़यों के लिए सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन करेगा, जिसमें मेरिट आधार पर खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा।
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत सत्र 2020-21 के लिए स्कूलों के 13 से 18 वर्ष की आयु के छात्र सिलेक्शन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयनित खिलाडि़यों को शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स होस्टल में निशुल्क कोचिंग एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गोरतलब हो की विभाग की सिलेक्शन कमेटी खिलाडि़यों की परफॉर्मेंस को देखते हुए चयन करेगी। इसके तहत ब्वॉयज बास्केटबाल, पपरोला स्पोर्ट्स होस्टल में 21 अप्रैल, वॉलीबाल स्पोर्ट्स होस्टल रोहड़ू में 27 अप्रैल, फुटबाल स्पोर्ट्स होस्टल रोहड़ू में 25 अप्रैल, गर्ल्स वॉलीबाल खेल, स्पोर्ट्स होस्टल जुब्बल में 23 अप्रैल, ब्वॉयज वॉलीबाल स्पोर्ट्स होस्टल मतियाना में 21 अप्रैल, हाकी ब्वॉयज स्पोर्ट्स होस्टल सुंदरनगर में 21 अप्रैल, हाकी ब्वॉयज स्पोर्ट्स होस्टल सिरमौर माजरा में 25 अप्रैल और बास्केटबाल गर्ल्स स्पोर्ट्स होस्टल सरकाघाट में 27 अप्रैल को सुबह नौ बजे से ट्रायल होंगे। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं।
Recent Comments