News portals-सबकी खबर (बद्दी )
सोलन के बद्दी के निकटवर्ती क्षेत्र सनेड़ का रहने वाला शेरू बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिमाचल का नाम रोशन कर रहा है। शेरू ने अब तक कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने हुनर के दम पर कई खिताब अपने नाम किए हैं।
इसी कड़ी में अब शेरू ने राष्ट्रीय एलीट क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है, जो कि उनका इस साल का पांचवा खिताब है। एलीट फेडरेशन द्वारा आयोजित एलीट क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के लुधियाना में रैडिशन होटल में किया गया, जिसमें देश भर के 300 से अधिक बॉडी बिल्डर्ज ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शेरू ने सिल्वर मेडल हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शेरू को आयोजकों द्वारा 21000 की ईनामी राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
शेरू ने बताया कि उन्होंने बद्दी के खरुणी व भुड्ड में दो हैल्थ सेंटर चलाए हुए हैं, जिसमें वह 300 के करीब युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं। जो युवा बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें भी वह ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने राष्ट्र स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है, जो कि उनका इस साल का पांचवा खिताब है।
Recent Comments