Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

जे एंड के में मासूम बच्चों की जान लेने वाले दवा उद्योग पर कार्रवाई |

News Portals-सबकी खबर (नाहन)

जम्मू-कश्मीर में मासूम बच्चों की जान लेने वाले कफ सिरप की कालाअंब स्थित निर्माता कंपनी डिजीटल विजन फार्मा उद्योग के खिलाफ आखिरकार हिमाचल प्रदेश सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है। नवजात शिशुओं को दी जाने वाली खांसी व जुकाम की दवा कोल्ड बेस्ट पीसी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जम्मू-कश्मीर सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है तथा सैंपल के फेल होने के बाद हिमाचल प्रदेश का ड्रग महकमा भी हरकत में आ गया है। दवा विभाग ने पुलिस थाना कालाअंब में डिजीटल विजन दवा उद्योग कालाअंब के तीन पार्टनर के अलावा दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। यही नहीं, संबंधित उद्योग का लाइसेंस अनिश्चितकालीन समय के लिए रद्द कर दिया गया है।

इससे स्पष्ट है कि अब उद्योग में फिलहाल दवाइयों का निर्माण बंद कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह स्वयं नाहन पहुंचे हुए थे तथा उन्होंने इस मामले में तमाम खुलासे करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार के ड्रग कंट्रोलर के सूचना के बाद संबंधित उद्योग में बीते 17 फरवरी से उत्पादन रोक दिया गया था। इसके अलावा विभाग के अधिकारी लगातार उद्योग पर नजर बनाए हुए थे। गौर हो कि डिजीटल विजन दवा उद्योग में निर्मित बच्चों की खांसी व जुकाम के कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप की सप्लाई जम्मू-कश्मीर के अलावा अन्य राज्यों में की जा रही थी। जम्मू-कश्मीर के ऊधमसिंह नगर व अन्य क्षेत्रों में इस दवा के इस्तेमाल से कुछ मासूम बच्चों के मरने से हड़कंप मच गया था, जिसके बाद यह मामला आग की तरह सुर्खियों में आया तथा जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के अलावा हिमाचल सरकार का ड्रग महकमा हरकत में आ गया था।

हिमाचल सरकार के ड्रग विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट भी शीघ्र आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस कफ सिरप में जहरीले पदार्थ थाइथिलेन ग्लोइको की मात्रा अधिक पाई गई थी, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुई। गौर हो कि यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठ चुका है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं इस मामले में विधानसभा के पटल पर जवाब दिया था। उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कालाअंब में स्थित डिजीटल विजन उद्योग प्रबंधन के तीन पार्टनर व अन्य कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

कालाअंब स्थित डिजीटल विजन दवा उद्योग के तीन पार्टनर के अलावा संबंधित कर्मियों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। संबंधित उद्योग का लाइसेंस अनिश्चितकालीन समय के लिए रद्द कर दिया गया है

-नवनीत मारवाह, ड्रग कंट्रोलर, हिमाचल

 

 

Read Previous

आईआईटी दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री ने किया सम्मानित |

Read Next

शिलाई में 300 करोड़ रुपए का घोटाला का आरोप सरासर झूठ – प्रधान परिषद शिलाई

error: Content is protected !!