News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख ठगने वाला आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में। अदालत ने आरोपी को भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है |
पुलिस जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के अजय गुप्ता ने तीन दिन पहले पांवटा थाना में ठगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई थी। जिसमे देहरादून के एक व्यक्ति नाथी लाल पुत्र रमेश को इस मामले में पांवटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही न्यायालय में पेश कर पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
उधर पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब के अजय गुप्ता ने कनाडा का वीजा लगवाने के लिए इस व्यक्ति से संपर्क किया। आरोपी नत्थी लाल ने अजय गुप्ता से तकरीबन 25 लाख रुपए लिये। लेकिन उन्हें कनाडा का वीजा लगवा कर नहीं दिया। कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद आरोपी नात्थी लाल के खिलाफ पांवटा थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया। पांवटा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नत्थी लाल को गिरफ्तार कर लिया है।
Recent Comments