News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भलाड़ पंचायत में पिछवा नामक स्थान पर देर सांय एचआरटीसी की बस रतवा-नाहन बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोग गंभीर घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक 18 लोगों को संगड़ाह अस्पताल पहुंच चुके थे, जिनमें से दो घायल एमसीएच नाहन रेफर किए जा चुके थे।
बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे तथा हेरानी की बात यह है की एसी प्रस्थिति में संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस कोई भी चालक न होने से खड़ी रही। बस में मौजूद आसपास के गांवों के कुछ यात्री जिन्हें ज्यादा चोटें नहीं थी, रात के चलते अपने घर चले गए। परिवहन निगम की बस एचपी 18-4508 संगड़ाह से रतवा जा रही थी तथा भलाड़ पंचायत के पिछवा मोड़ पर बस तीन पलटे खाने के बाद खाई में लुड़क गई। गनीमत इस बात की रही कि, गहरी खाई में गिरने से पहले पलटे खाकर बस दो बान के पेड़ों में फंस गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों से यात्रियों को बाहर निकाला तथा दो निजी गाड़ियों तथा एक एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक मेहर, निशा, जाती राम, मागां राम, नीमा व मोही राम सहित 18 घायल संगड़ाह अस्पताल पहुंच चुके थे। उधर ,अस्पताल में मौजूद डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, बस चालक सुरेंद्र व परिचालक प्रीतपाल को भी बुलाया गया है तथा वह दोनों ठीक हैं। एसडीएम संगड़ाह छुट्टी पर बताए गए तथा तहसीलदार आत्मा राम नेगी ने घायलों का हालचाल पूछा।
Recent Comments