Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

राजस्व अधिकारी संघ ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, बोले, असामाजिक तत्त्व लगातार पहुंचा रहे हैं कार्यों में बाधा |

News portals-सबकी खबर (नाहन)

हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने बुधवार को प्रदेश भर में काले बिल्ले लगातार ऊना में तहसीलदार के साथ की गई मारपीट की घटना पर अपना रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर सिरमौर जिला में तमाम राजस्व विभाग के अधिकारियों जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारी शामिल थे ने विरोध स्वरूप कार्यालयों में काला रिबन बांधकर राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा की मांग दौहराई। इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौहान के नेतृत्व में उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया।

ज्ञापन में राजस्व अधिकारियों ने कार्यालयों में ड्यूटी के दौरान आपराधिक हमलों पर कड़ी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सोमवार को ऊना जिला के मुख्यालय में तहसीलदार के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार चैंबर में जाकर किया जाना एक निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना आपराधिक भी है तथा एक व्यक्ति द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ कार्यकारी दंडाधिकारी पर हमला करना किसी भी दृष्टि से कानून संगत व बांछनिय नहीं ठहराया जा सकता है। प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ द्वारा अपना रोष व्यक्त करते हुए इस बात पर भी रोष जताया कि पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि गत कई वर्षों से राजस्व अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनाएं कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर आदि स्थानों पर ड्यूटी के दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ हुई है।

ऐसे में राजस्व अधिकारी संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि तहसील कार्यालयों में कार्य अवधि के दौरान सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जाए, ताकि आम लोगों को न्याय देने वाले कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी सुरक्षित महसूस कर सके। ज्ञापन में कहा गया है कि इस असुरक्षा व भय के माहौल को दूर करने की दिशा में सरकार शीघ्र आवश्यक कदम उठाए तथा राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन दर्जनों मामले राजस्व व अन्य निपटारों से संबंधित आते हैं। ऐसे में इनके निष्पादन को लेकर सैकड़ों लोग प्रतिदिन तहसील कार्यालयों में उपस्थित होते हैं। ऐसे में तहसील व उप-तहसील कार्यालयों में सरकार शीघ्र नियमित रूप से सुरक्षा कर्मियो की तैनाती करे, ताकि राजस्व अधिकारी सुरक्षित महसूस कर सके। ज्ञापन में ऊना की घटना पर शीघ्र अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग भी की गई।

Read Previous

संगड़ाह से रतवा जा रही एचआरटीसी बस पिछवा के पास खाई में गिरी, 18 यात्री घायल |

Read Next

बसों की कमी व विभाग की लापरवाही से संगड़ाह की 41 पंचायतें परेशान

error: Content is protected !!