News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला सिरमौर को स्वच्छ बनाने के अपने लक्ष्य की ओर एक ओर कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा 14 मार्च, 2020 को स्वच्छ मारकण्डे अभियान की शुरूआत की जाएगी जिसमें 7 पंचायतों के लगभग 2 हजार लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होकर मारकण्डे नदी की सफाई करेंगे।
इस आश्य की जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां आयोजित एक बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 7 प्रदूषित नदियों में मारकण्डे नदी भी शामिल है और इस नदी को प्रदूषण मुक्त करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इस नदी में प्रदूषण का मुख्य कारण घरों से निकला कचरा व सिवरेज वेस्ट है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 7 पंचायतें जिनमें आमवाला सैनवाला, विक्रमबाग, बनकला, देवनी, कालाअंब, सतीवाला व नाहन शामिल है, में पंचायत प्रधानों के सहयोग से जो नदी का क्षेत्र उनकी पंचायत के साथ लगता है उसमें सफाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान नदी किनारेें पौधा रोपण भी किया जाएगा और ऐसे पौधे रोपित किए जाएंगे जिनसे नदी के पानी को शुद्व बनाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान दो टीमें जिनमें एक टीम उपायुक्त के नेतृत्व में बोलियों पंचायत से तथा दूसरी टीम अतिरिक्त उपायुक्त के नेतृत्व में कालाअंब पंचायत से शुरूआत करेगे और सफाई करते-करते बिक्रमबाग पंचायत में इक्कठा होंगे इसके अलावा पांच टीमे अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में बाकी पंचायतों में सफाई करेंगी।
डॉ0 परूथी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है तथा प्रदूषण के मूल कारणों का पता लगाना है ताकि प्रदूषण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद अगर कोई नदी में प्रदूषण फैलाता पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा व अन्य अधिकारी गण भी मौजूद थे।
Recent Comments