News portals-सबकी खबर(शिलाई)
हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में वितीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया हैं। यह बजट प्रदेश के लोगो के लिए खुशहाली लाएगा। वर्ष 2020-21 का बजट आजतक का सबसे ज्यादा व समाज के हर वर्ग को छू ने वाला बजट हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेब तोमर ने जारी प्रेस बयान में कहा कि निश्चित रूप से बजट ऐतिहासिक है में इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनकी टीम को बधाई देता हूं। इस बजट में समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया है। बजट में खास बात यह है कि ई-बजट प्रस्तुत करने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है। बजट में कई नई योजनाओं का ऐलान भी किया गया है। बजट में शिक्षा व कृषि पर खास फोकस किया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 का पेश कर आजतक का सबसे ज्यादा बजट बताकर प्रदेश की जनता को दिया है जो ऐतिहासिक है। इसमें सिलाई अद्यपिका, आशा वर्करों, पंचायत चौकीदारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साईकाओं, मिड डे मील वर्करों व कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रथमिक स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टी टास्किंग वर्कर नियुक्त किए जाएंगे। बजट में सिंचाई योजना के लिए 1024 करोड़ रुपए, सड़क निर्माण के लिए 3900 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इस बजट में 50 हजार लोगो को सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस वितीय वर्ष में प्रदेश के 10 हजार गरीब लोगों के घर बनाए जाएगे जो एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
Recent Comments