News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस से डरे हुए हिमाचल को बड़़ी राहत मिली है। आईजीएमसी और टांडा में भर्ती तीन संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल नेगेटिव आए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा है कि आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे भेजे गए थे। इन तीनों सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला भी नहीं है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सूचना एवं शिक्षा एवं संप्रेणण गतिविधियां संचालित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण कल्याण मंत्रालय के आदेश के अनुसार वायरस को देखते हुए लोगों को सभा में एकत्र नहीं होने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रदेश सचिवालय से केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्री हर्षवर्धन से कोरोना की स्थिति पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग की है, जिसमें हिमाचल की तैयारियों के बारे में बताया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में वर्तमान में 218 लोग प्रभावित देशों से हिमाचल आए थे। उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी में रखा गया था। इसमें 190 लोगों ने पूर्ण निगरानी का 28 दिन का सर्किल पूरा कर लिया है।
31 मार्च तक बायोमीट्रिक से हाजिरी बंद
कोरोना की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में बायोमीट्रिक से हाजिरी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि सभी सरकारी दफ्तरों में 31 मार्च तक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी नहीं लगाई जाएगी।
Recent Comments