News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
शनिवार को जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा में जन औषधि दिवस के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव देखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम स्थानीय सिविल अस्पताल के समीकिप भारतीय जन औषधि केंद्र पर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सुरेश कश्यप व विधायक सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। यहां सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से करोड़ों लोगों को 2200 करोड़ के लाभ प्राप्त हुए हैं।
जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से संवाद भी किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए पांवटा साहिब जन औषधि केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां एकत्र लोगों ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप और पांवटा विधायक सुखराम चौधरी के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव देखा।
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। यही कारण है कि देश के 700 जिलों में 6200 जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं। जन औषधि केंद्रों में 50 से 90 फ़ीसदी कम दरों पर दवाइयां मिल रही है। जिनके गुणवत्ता भी बेहद अछी हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को लगभग 2200 करोड रुपए की दवाइयां जन औषधी केंद्रों के माध्यम से मिल चुकी हैं। जन औषधि केंद्रों में लगभग 800 प्रकार की जरूरी दवाइयां और सर्जिकल इक्विपमेंट मिल रहे हैं।
Recent Comments