News portals-सबकी खबर(शिलाई)
गिरिपार की ग्राम पंचायत हलांह के गावँ हलाह में एक दुकान मे अचानक आग लग गई। आग से नगदी समेत लगभग 10 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया है। विभागीय कर्मचारियो ने मामले की रिपोर्ट कार्यवाही के लिये एसडीएम शिलाई को सौपी है।
गौरतलब हो कि स्थानिय निवासी राजेश कुमार रोज की तरह शाम को दुकान बन्द करके घर चले गए थे देर रात दुकान के अंदर शाट सर्किट हूआ तथा एक-एक कर दुकान मे रखा सामान, खाद्य सामग्री सहित दुकान मे लगी शेटरिंग धु-धु कर जल गई है तेज बारिश, तुफान व बर्फबारी होने से मालिक व ग्रामीण अपने घरों मे दुबके रहे तथा पूरी रात सामान जलता रहा, सुबह जब दुकान खोली तो सामान की जगह केवल राख पड़ी मिली है गावँ की इकलौती राशन दुकान होने के चलते सर्द मौसाम मे अब ग्रामीणो को जरुरी वस्तुएं नही मिल रही है जिससे परेशानी हो रही है।
दुकान मालिक राजेश कुमार ने बताया कि दुकान मे रखे 10 हजार रुपये सहीत पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, जीएसटी, सहित कई मूल्यवान दस्तावेज जल गए है अभी हाल मे ही लाखो रुपये का सामान उन्होने दुकान मे उतारा था जो जल गया है आग लगने के कारणो का पता लगाने के लिये इलेक्ट्रिशन को सूचना दी गई है!
उधर, क्षेत्र के पटवारी सूनील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकान मे आग लगने की सूचना मिलते ही मौका का निरिक्षण किया गया है मोका पर 10 लाख के लगभग नुक्सान जला पाया गया है विस्तृत रिपोर्ट जरुरी कार्यवाही के लिये एसडीएम शिलाई को भेजी जा रही है।
Recent Comments