Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

विद्युत सबस्टेशन में शराब पीने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल |

News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)

जिला सिरमौर के  उपमंडल संगड़ाह के  स ददाहू बस्टेशन के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सबस्टेशन में शराब पीने का इंतजाम करने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रही है| वही  विद्युत सबस्टेशन ददाहू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में एक ओर जहां गत सप्ताह से आए दिन घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ कर्मचारियों द्वारा विद्युत सबस्टेशन में शराब पीने का इंतजाम करने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त तस्वीरें शुक्रवार देर रात ददाहू में बिजली न होने पर 33केवी सबस्टेशन पंहुचे कुछ स्थानीय ने ली तथा संबंधित अधिकारियों को भी भेजी।

लोगों ने बिजली न होने की शिकायत के लिए बार-बार सबस्टेशन फोन किए जाने पर संबंधित कर्मियों की प्रक्रिया न मिलने पर वहां जाने पर का निर्णय लिया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि, क्षेत्र में विभाग के कईं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान शराब पीते हैं तथा स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। शिकायत करने पर भी उक्त कर्मी ठीक से जवाब नही देते। इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारी से भी कुछ लोग शुक्रवार रात शिकायत कर चुके हैं। सबस्टेशन में एसएसए शंभू नाथ की सीट के समीप शराब की आधी हो चुकी बोतल व गिलास की उक्त तस्वीरें उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है।

बता दे की उपमंडल संगड़ाह के डेढ़ दर्जन गांवों में शुक्रवार रात करीब दस घंटे बिजली गुल रहने के बाद शनिवार को दो दर्जन अघोषित पावर कट लगे तथा करीब पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ददाहू में भी बिजली की आंख मिचौली से लोगों में रोष हैं। बिजली न होने से जहां दोनों जगह सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हो रहा है, वहीं बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। विद्युत विभाग के कुछ अधिकारियों के मोबाइल बंद रहने से भी क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन मन्दीप सिंह ने कहा कि, उन्हें गत रात्रि ददाहू सबस्टेशन में कर्मचारियों के शराब पीने की फोन पर शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि, अब लाइन में आई खराबी को दुरुस्त किया जा चुका है।

 

Read Previous

नाहन को मानता हूं अपनेे जीवन का तीर्थ स्थल – शांता कुमार

Read Next

जिला में 8 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा पोषण पखवाडा-डॉ0 परूथी

error: Content is protected !!