News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के स ददाहू बस्टेशन के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सबस्टेशन में शराब पीने का इंतजाम करने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है| वही विद्युत सबस्टेशन ददाहू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में एक ओर जहां गत सप्ताह से आए दिन घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ कर्मचारियों द्वारा विद्युत सबस्टेशन में शराब पीने का इंतजाम करने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त तस्वीरें शुक्रवार देर रात ददाहू में बिजली न होने पर 33केवी सबस्टेशन पंहुचे कुछ स्थानीय ने ली तथा संबंधित अधिकारियों को भी भेजी।
लोगों ने बिजली न होने की शिकायत के लिए बार-बार सबस्टेशन फोन किए जाने पर संबंधित कर्मियों की प्रक्रिया न मिलने पर वहां जाने पर का निर्णय लिया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि, क्षेत्र में विभाग के कईं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान शराब पीते हैं तथा स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। शिकायत करने पर भी उक्त कर्मी ठीक से जवाब नही देते। इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारी से भी कुछ लोग शुक्रवार रात शिकायत कर चुके हैं। सबस्टेशन में एसएसए शंभू नाथ की सीट के समीप शराब की आधी हो चुकी बोतल व गिलास की उक्त तस्वीरें उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है।
बता दे की उपमंडल संगड़ाह के डेढ़ दर्जन गांवों में शुक्रवार रात करीब दस घंटे बिजली गुल रहने के बाद शनिवार को दो दर्जन अघोषित पावर कट लगे तथा करीब पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ददाहू में भी बिजली की आंख मिचौली से लोगों में रोष हैं। बिजली न होने से जहां दोनों जगह सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हो रहा है, वहीं बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। विद्युत विभाग के कुछ अधिकारियों के मोबाइल बंद रहने से भी क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन मन्दीप सिंह ने कहा कि, उन्हें गत रात्रि ददाहू सबस्टेशन में कर्मचारियों के शराब पीने की फोन पर शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि, अब लाइन में आई खराबी को दुरुस्त किया जा चुका है।
Recent Comments