News portala-सबकी ख़बर(शिलाई)
महिला दिवस को शिलाई मे धूमधाम से मनाया गया है कार्यक्रम मे ब्लाक स्मिति अध्यक्षा रेणूबाला बतौर मुख्यअतिथी पहुची, इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सन्तोष गुप्ता व शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम विशेषतौर पर मौजुद रहे, मुख्यअतिथी ने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने तथा समाज व क्षेत्र को नई राह दिखाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत कर महिलाओं का सम्मान बढाया है।
महिला दिवस पर यंग साइंटिस्ट राधा को स्मानित करने से समूचे क्षेत्र मे खुशी का माहोल है। बेटी की सफलता पर क्षेत्र गौरभान्वित महसूस कर रहा है माता, पिता के सपनो को साकार पंख लगाने वाली क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों के लिये राधा प्रेरणा बन रही है इसलिये सम्मानित करने पर जहां होसला बडा है वही सिख मिल रही है कि कडी मेहनत से खोजा गया रास्ता सफलता की पूंजी बनता है।
अध्यक्षा रेणूबाला ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आज समाज मे महिलाओं को विशेष दर्जा प्राप्त है यह इसलिये मुमकिन हूआ है क्युकी महिलाएं हर क्षेत्र मे मर्दों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खडी है महिलाएं किसी भी क्षेत्र मे पीछे नही है।ग्रामीण क्षेत्रों से बहार निकलकर क्षेत्र, प्रदेश ही नही बल्कि अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर नाम रोशन कर विश्व मानचित्र मे हिन्दुस्तान को अंकित कर रही है महिलाओं को दबने व डरने की जरुरत नही है जिसके अंदर जेसी जिज्ञासा है उसी तरीके से बहार निकलकर कार्य करने की जरुरत है महिलाएं हर क्षेत्र मे अब्ब्ल रही है, सभी महिलाओं को सशक्त, निडर, आत्मविश्वासी बनने की जरुरत है, नारी शक्ति के जागने से नए इतिहास की रचना हो रही है इसलिये सभी महिलाओं को एकजुट होकर एकदुसरे को सफल बनाना है।
Recent Comments