Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

नारी कोमल है कमजोर नही – प्रियंका वर्मा

 News portals-सबकी खबर (नाहन )

नारी कोमल है कमजोर नहीं तथा हर महिला को हर एक दिन महिला दिवस की तरह आत्मविश्वास के साथ जीना चाहिए। जब तक हर घर में एक महिला दूसरी महिला का सम्मान और सहयोग नहीं करेगी तब तक समाज में महिला का विकास सम्भव नहीं होगा।
यह उदगार अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नाहन के जिला परिषद के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हर घर में बेटा-बेटी दोनो को अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता है और बेटो को महिलाओं का सम्मान करने व समाज में महिलाओं के योगदान के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज की बेटी किसी भी क्षेत्र में पुरूषो से कम नहीं है। जरूरत है समाज में ऐसे वातावरण को तैयार करने की जिसमें महिलाए अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विनोद सांगल ने गर्भ में पल रहे बच्चों के लिंग जांच करवाने को कानूनी अपराध बताते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस थाना प्रभारी सिम्पल ठाकुर ने महिलाओं को उनके कानुनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया।      इस अवसर पर भाषा एवं सस्कृति विभाग द्वारा स्टपको ने घरेलु हिंसा पर आधारित नुक्कड नाटक, डाईट के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक और आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व डाईट की छात्राओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर में दया कुमारी, चम्मच रेस में नीलम कुमारी, भाषण में वन्दना देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं जिनमें पच्छाद की बिमला देवी, नाहन की अनुराधा ठाकुर , पांवटा साहिब की द्वारिका शर्मा, राजगढ की आशा देवी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महिला दिवस मनाने का उदेश्य एवं इसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रही विभिन्न योजनाएं जिनमें बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरिसा असहाय मातृ सम्बल योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना, विधवा पूर्नविवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना व बेटी है अनमोल योजना आदि कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रर्दशनियों का अवलोकन करने के बाद पोषण पखवाडा अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्षा कविता चौहान, सहायक निदेशक नीरू शबनम, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान, जिला सेवा समन्वयक एनवाइके कायफा अन्दलीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Read Previous

शिलाई मे महिला दिवस धूमधाम से मनाया |

Read Next

होला मोहल्ला पर्व में  पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन आयोजित।

error: Content is protected !!