Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

गुरु की नगरी में आज शुरू होगा होली मेला|

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)

उपमंडल पांवटा साहिब का ऐतिहासिक होली मेला मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस बार नगर परिषद की ओर से 10 से 17 मार्च तक होली मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला मैदान में झूले सज चुके हैं। दुकानें लग गई हैं। मेला पूरी तरह से सीसीटीवी की नजर में मनाया जाएगा। मेले में सुरक्षा के लिए अकेले मेला स्थल पर ही 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। मेले के दौरान यमुनाघाट पर गोताखोर 24 घंटे रहेंगे, जिन्हें प्रतिदिन दिहाड़ी दी जाएगी। इस होली मेले में नगर परिषद की ओर से 12 और 13 मार्च को सांस्कृतिक संध्याएं प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना वायरस की जारी एडवाइजरी के चलते इन्हें बाद में रद्द कर दिया है। साथ ही दंगल भी इस बार कैंसिल होगा। 17 मार्च को मेला संपन्न होगा।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नगर परिषद ने ऐतिहासिक होली मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिस प्रकार इस बार दुकानों के सभी प्लॉट बुक हो चुके हैं और उससे जाहिर हो रहा है कि मेला भी खूब भरेगा। उन्होंने मेले में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों और मेले में आने वाले लोगों से सफाई का विषेष ध्यान रखने का आह्वान किया है। साथ ही मेला स्थल पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूकता होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा भी लोगों को कोरोना से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी। गौर हो कि पांवटा साहिब में गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में, जहां होला मोहल्ला आठ से 11 मार्च तक मनाया जा रहा है, वहीं नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा होली मेले का आयोजन 10 से 17 मार्च तक किया जा रहा है।

मेले के लिए सिक्योरिटी टाइट

मंगलवार 10 मार्च से शुरू हो रहे होली मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांवटा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इस शांखला में मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल सहित दो रिजर्व बटालियनें सहित जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इनकी संख्या करीब 300 पार होगी। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को मेले में तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए लोगों के सहयोग की भी जरूरत होती है जिसकी हमें पूरी उम्मीद है। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में मनाए जा रहे होला-मोहल्ला पर 10 मार्च मंगलवार को पूर्णिमा व होली के अवसर पर निशान साहिब की सेवा व अमृत संचार सुबह 10 बजे से आरंभ हो जाएगा।

Read Previous

हिमाचल प्रदेश में ही कोरोना के सैंपल जांचे जाएंगे।

Read Next

कालका-शिमला एनएच पर दर्दनाक हादसा, 11 लोगों को मिले जख्म |

error: Content is protected !!