News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
वराह अवतार आस्था का एकमात्र मंदिर जिला सिरमौर के संगड़ाह में स्थानीय युवाओं तथा व्यापारियों द्वारा सफाई की गई। होली के पवन अवसर के दिन मंगलवार को अजय पुंडीर, किशोर कुमार, बृजेश, केडी भारद्वाज तथा सुनील ठाकुर आदि युवाओं द्वारा मंदिर परिसर में मौजूद पॉलिथीन तथा अन्य कचरा इकट्ठा किया गया।
सर्दियों में बर्फ़ से प्रभावित रहने वाली देवढाल की चोटी पर मौजूद सदियों पुराना यह मंदिर काफी अरसे से सरकारी अनदेखी का शिकार हैं। भगवान विष्णु के तीसरे अवतार के इस मंदिर में परम्परा के अनुसार साल में केवल 4 बार साजा संक्रांति के दिन ही विशेष पूजा की जाती है। मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाएं न होने तथा इसके तीन तरफ 1980 के दशक से 5 चूना खदाने चालू होने के चलते यहां श्रद्धालुओं अथवा सैलानियों का पंहुचना आसान नहीं है।
Recent Comments