News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बुद्धिजीवियों और सिख संगत ने पांवटा साहिब के सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक होला मोहल्ला होली मेले को अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है। बुधवार को पांवटा साहिब की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और इलाका वासियों की एक संयुक्त बैठक विश्राम गृह पांवटा साहिब में संपन्न हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य पांवटा साहिब के सुप्रसिद्ध होली मेले होला मोहल्ला को अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलवाने की ओर सरकार का ध्यान खींचना था।
इस मौके पर मौजूद सभी महानुभावों ने एक संयुक्त ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जिसको एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है, ताकि सरकार जल्दी से जल्दी इस मांग को पूरा कर सके। ज्ञापन में कहा गया है कि पांवटा साहिब में होला मोहल्ला का इतिहास 336 वर्ष पुराना है और यहां पर होला मोहल्ला पर देश-विदेश से संगत आती है।
पांवटा साहिब के यमुना शरद महोत्सव को वर्ष 2015 में राज्य स्तरीय का दर्जा मिल चुका है जो स्वागत योग्य है। यदि पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को सरकार अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा प्रदान करती है तो यहां के व्यापारियों को भी लाभ होगा और पांवटा नगर अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभरेगा, जिससे यहां टुरिज्म की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
इस बैठक में मुख्य तौर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी, प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जत्थेदार हरभजन सिंह, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, मैनेजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार जगीर सिंह, ज्ञानी गुरदीप सिंह, कैप्टन जगत सिंह, भजन सिंह बंगा, प्रदीप सिंह बंगा, गुरजीत सिंह फौजी, रणजीत सिंह, अरविंद सिंह संटू, सतविंद्र सिंह बिट्टू, कुलदीप सिंह निहालगढ़, इंजीनियर संदीप बत्रा, तरसेम सिंह, रविंद्र सिंह, चंद्रजोत सिंह ढिल्लों, ओम प्रकाश कटारिया, विनय गोयल, कुलविंद्र सिंह खालसा, अविनाश सिंह, रवि सिंह, परमजीत सिंह बंगा, खेम सिंह, कमलजीत मंगी, सोहन सिंह पाहवा, जगदीप सिंह, जरनैल सिंह, सुशील कुमार पम्मी, कीर्तन सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, रौनक सिंह, पताल सिंह, बलवंत सिंह, हरदेव सिंह रामगढि़या, सूबेदार करनैल सिंह, कुलविंद्र सिंह हंस सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Recent Comments