News portals-सबकी ख़बर(नाहन)
उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने कहा कि सभी ग्रामवासी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अतंर्गत किए जा रहे कार्यों में सहयोग दें ताकि जिला सिरमौर में इस योजना के तहत आने वाले 14 गांव के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके।
डॉ0परूथी ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के 14 गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 20-20 लाख रूपये प्रति गांव दिए गए है इसके अलावा सम्बंधित विभाग अपनी योजनाओं के अनुसार अतिरिक्त राशि व्यय करेंगे।
उन्होंने ने बताया कि इस योजना के अतंर्गत जिला के संगडाह खण्ड के 7 गांव में जिनमें चौकर, भवाई,चाडना, भाटगढ़, जामुकोटी, माईना घडेल व शिलाई खण्ड के 2 ग्राम जिनमें अजरोली, मानल तथा राजगढ खण्ड के 02 ग्राम जिनमें नईनेटी, भानत और नाहन खण्ड के 03 ग्राम जिनमें नाहन, बर्मा पापडी, थाना कसोगा व पच्छाद खण्ड के 01 ग्राम नेरी नावण में विकास कार्य किए जाएंगे।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रसोई तथा शौचालय से निकलने वाला गंदे पानी के निपटान के लिए गड्ढों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए।
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा द्वारा ग्राम विकास योजना से संबंधित समस्त विभागों के सहयोग से अनुमोदित वीडीपी को क्रमवार प्रस्तुत किया गया जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की समयावधि में चयनित समस्त ग्रामों को वांछित सुविधाएं उपलब्ध करवा कर ‘आदर्श ग्राम घोषित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सुदर्शन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Recent Comments