News portals-सबकी खबर (कफोटा )
विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दुगाना में पंचायत के विकास कार्यों में हो रही अनियमितताओं की शिकायत को लेकर अब ग्रामीण सतर्कता विभाग का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब को बार-बार पंचायत के विकास कार्यों में हो रही अनियमितताओं की शिकायत पर कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीण अब मोर्चा खोलने का मन बना रहे हैं।
वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना कि इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अलावा हाल ही में टिंबी में संपन्न हुए जनमंच कार्यक्रम में भी ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे गड़बड़झाले की शिकायत की थी, परंतु यह फाइल दबा दी गई है। दुगाना गांव के पूर्व प्रधान संत राम पुंडीर, रति राम, इंद्र सिंह, माया राम, रमेश पुंडीर, महेंद्र आदि ने बताया कि 14वें वित्त के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुगाना में प्रत्येक वार्ड में कूड़ेदान लगाए जाने थे, परंतु यह कूड़ेदान कहीं भी नजर नहीं आते हैं। इसके अलावा सार्वजहनिक शौचालयों का निर्माण भी नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में पंचायती राज मंत्री हिमाचल सरकार के अलावा प्रदेश के शिक्षा मंत्री को भी शिकायत भेजी है। बावजूद इसके अभी तक इस बारे में कोई जांच सिरे नहीं चढ़ पाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं तथा लाखों रुपए के सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। स्थानीय ग्र्रामीणों ने बताया कि इस मामले में पहले भी कई बार खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब को शिकायत की जा चुकी है, परंतु अभी तक इस मामले में कोई छानबीन सिरे नहीं चढ़ पाई है। ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ग्राम पंचायत दुगाना में पंचायत के विकास कार्यों में चल रही अनियमितताओं की जांच नहीं की गई तो इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा सतर्कता विभाग को भी दस्तावेज के साथ इसकी शिकायत की जाएगी। स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह, रमेश चंद, रामलाल शर्मा, माया राम, जगत सिंह, रति राम, राजेंद्र शर्मा, खतरी राम, धनी राम, भीम सिंह आदि ने बताया कि मनरेगा के कार्यों को चहेतों से करवाया जा रहा है तथा जब इस मामले को पंचायत की बैठक में उठाया जाता है तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती है। ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो ग्रामीण मजबूरन सड़क पर भी उतर सकते हैं।
क्या कहते हैं बीडीओ पांवटा साहिब
खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब गौरव धीमान ने बताया कि दुगाना पंचायत में चल रहे कार्यों की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत का जिम्मा पंचायत निरीक्षक को सौंपा गया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments