News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला में बदले मौसम के कारण दिसंबर जैसी ठंड मार्च में लोगों को सहन करनी पड़ रही है। वीरवार सुबह के समय जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। इनमें कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, चौपाल में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण चौपाल में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है।
वहीं जिले के दूरदराज क्षेत्र डोडराक्वार में यातायात व्यवस्था सहित विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। जहां ऊपरी शिमला में हल्की बर्फबारी हुई है, वहीं राजधानी में जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई है। इससे राजधानी शिमला के तापमान में भारी गिरावट आई है। शहर में वीरवार को सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन ऊपरी शिमला में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था।
Recent Comments