News portals-सबकी खबर (प्रदुमन – देहरादून )
दरबार श्री गुरु रामराय जी महाराज साहिब देहरादून के तत्वाधान में ऐतिहासिक “श्री झंडा जी मेला” के दौरान आज दिनांक 13 मार्च 2020 को नये झंडा निशान के परंपरागत रीति रिवाज से आरोहण के दौरान श्री झंडा जी का ऊपरी भाग टूट कर नीचे खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया, हादसे में 8 लोगों को चोटें आई, जिन्हें मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। उक्त घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा- तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, लेकिन मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चौबे के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, मेला प्रभारी झंडामेला, व अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ अत्यन्त सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को अत्यंत कुशलता के साथ नियंत्रित करते हुए मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया तथा एक बड़ी अनहोनी की संभावना को अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए समाप्त किया गया।
मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है। आप सभी से अनुरोध है कि उक्त घटना के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार ना करें तथा कोई भी ऐसी खबर को प्रचारित/प्रसारित ना करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे।
Recent Comments