News portals-सबकी खबर (बिलासपुर )
हिमाचल प्रदेश में रिश्वत के लेने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है । ताजा मामला बिलासपुर का है जहाँ पर एक अधिकारियों के रिश्वत लेने के मामला आया है । बताया जा रहा है कि स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर में श्रम एवं रोजगार कार्यालय में कार्यरत लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लेबर इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति के काम को पूरा करने की एवज में उससे किसी महंगी चीज की डिमांड की थी। इसके बाद लेबर इंस्पेक्टर की इस नाजायज मांग को उक्त व्यक्ति ने शिकायत के माध्यम से स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के साथ सांझा किया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उक्त शख्स को आगे किया। इस दौरान जैसे ही शिकायतकर्त्ता ने उस महंगी आइटम को लेबर इंस्पेक्टर को सौंपा तो पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, मगर सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आगे बढ़ा दी है।
खबर की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर चंद्र शेखर ने की है।
Recent Comments