News portals – सबकी खबर (कांगड़ा)
पूरी दुनिया में दहशत का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज शुक्रवार को टीएमसी में भर्ती किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध रोगियों को दाखिल किया है। इनमें से एक अमरीकी नागरिक और दूसरा नेपाली मूल का बताया जा रहा है। इन दोनों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है।
डाक्टरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू कर दी है। मैथ्यू नाम का 25 वर्षीय संदिग्ध यूएसए निवासी है, तथा वहां की एक एनजीओ में काम करता है। इसी एनजीओ के काम से वह 29 फरवरी को मकलोडगंज आकर एक निजी होटल में ठहरा हुआ था। जब इसे जुकाम और गले में कुछ दर्द महसूस हुआ तो इसने वहां एक निजी अस्पताल में दिखाया। अस्पताल के डाक्टरों को उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए तथा वे बिना समय खराब किए उसे तुरंत टांडा अस्पताल में ले आए।
इसी प्रकार दूसरा संदिग्ध नेपाली मूल का रोगी शुक्रवार शाम को करीब चार बजे टीएमसी की आपातकालीन ओपीडी में खांसी की जांच कराने आया। अस्पताल के डाक्टरों को उसमें कोरोना वायरस के लक्षणों की आशंका नजर आई तो उसे भी दाखिल कर लिया। इस संदिग्ध का नाम पुष्कर (37) है तथा वह जिला कांगड़ा के 61 मील के पास एक ठेकेदार के पास काम करता था। दोनों के सैंपल जांच का भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 72 घंटों के उपरांत आएगी। तभी यह मालूम पड़ेगा कि इन्हें कोरोना वायरस जैसा कुछ है या नही। उधर, इस बारे में जब प्रिंसीपल डाक्टर बानू से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएमओ अधिकृत हैं, उन्हीं से जानकरी मिलेगी।
Recent Comments