News portals-सबकी खबर (सुंदरनगर )
रविवार को पुलिस थाना सुन्दरनगर की टीम HC संजीव कुमार, आरक्षी कमल किशोर, आरक्षी धीरज सैनी, गृह रक्षक मानसिंह व चालक मानक मुख्य आरक्षी चरणजीत सिंह के द्वारा नाकाबंदी के दौरान पुंघ में प्राईवेट बस में बैठी सवारी नजीर सेन सुपुत्र फतु निवासी गांव राहत्तर डाकघर सचानी तहसील भुंतर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 28 साल से 406 ग्राम कैनाबिस/चरस बरामद किया है है। जिस पर थाना सुन्दरनगर में धारा 20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी नजीर सेन को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है, जिसे कल माननीय अदालत सुन्दरनगर में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करके कैनाबिस/चरस बारे पूछताछ की जाएगी।
वही हिमाचल की पुलिस नशे के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें ताकि नशा तस्करों पर अंकुश लगाकर युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके l किसी भी तस्कर या अपराध के खिलाफ आप Drug Free Himachal App व Crime Free Himachal App पर भी सूचना दे सकते है। सुचना देने वालो की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
Recent Comments