News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
दुनिया भर के कईं देशों में हजारों लोगों काल बन चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में अपना योगदान देने के लिए जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के एसके टेलर द्वारा लोगों को हस्तनिर्मित मास्क वितरित किए जा रहे हैं। सिलाई के दौरान बचने वाली कतरनों तथा इलास्टिक से वह उक्त मास्क तैयार कर रहे हैं।
रविवार को उन्होंने बस अड्डा बाजार संगड़ाह में मौजूद यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को 50 मास्क वितरित किए। कस्बे में दर्जी की छोटी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर के अनुसार उन्हें 50 मास्क तैयार करने में करीब तीन घंटे लगे। रविवार से ही उन्होंने उक्त मुहीम शुरू की। मास्क सिलने के पहले वह कपड़े को धो कर धूप में सुखा लेते हैं। उन्होंने कहा कि, देश से कोरोनावायरस के खात्मे तक वह यह काम जारी रहेंगे। हालांकि क्षेत्र में अब तक उक्त बिमारी का कोई भी मरीज नही पाया गया है। इससे पूर्व फालतू कपड़े के कैरी बैग निशुल्क वितरित करने तथा प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश वाले संगड़ाह को एसके टेलर को जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा गत 26, जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन में बतौर मुख्य अतिथि उक्त टेलर को सम्मानित किया गया था। 17 अक्टूबर से अब तक वह आदर्श विद्यालय संगड़ाह, जमा दो विद्यालय लुधियाना स्कूल तथा डिग्री कॉलेज संगड़ाह के छात्रों व शिक्षकों को एनएसएस शिविर के दौरान बैग वितरित कर चुके हैं। उनसे कपड़े सिलवाने वाले ग्राहकों को वह भी प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए उक्त कपड़े के कैरी बैग निशुल्क रहे हैं। अब तक वह पांच सौ से अधिक लोगों को निशुल्क बैग बांट चुके हैं। वह अपने सभी परिचितों से लगातार प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी अपील कर रहे हैं।
Recent Comments