News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पूरे देश मे कोरोना वायरस के भय को देखते हुए 11 से 17 मार्च तक चलने वाले पांवटा मेला को अब एक दिन पहले ही खत्म कर दिया गया है। ऐसे में मेले में आए दुकानदारों एवं झूलों को मंगलवार को ही उठाने के लिए कहा गया है। सीएम व डीसी सिरमौर के निर्देर्शों के बाद एसडीएम पांवटा ने सोमवार को ही पांवटा के होली मेला को भी रद्द करने का फरमान जारी किया है। गौरतलब हो कि , जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद तत्काल प्रभाव से एडवाइजरी जारी कर दिया था,
जिस पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने अमलीजामा पहनाते हुए सोमवार को ही निर्देश पारित भी कर दिया। इससे अब मंगलवार से मेला समाप्त हो जायेगा। ऐसे में अब मेला मैदान से झूले भी उतार दिये जायेंगे। इस वर्ष के पांवटा होली मेले में पहले कोरोना के भय से फिर बारिश के चलते विभन्न राज्यों से पहुंचे सैकड़ों व्यापारियों की आर्थिक रूप से कमर टूट कर रह गई है। मेला के व्यवसाइयों का मन टूट गया है। मौसम की बेरूखी के कारण मेला व्यवसायी काफी उम्मीदों को लेकर मेला में पहुंचे।
लेकिन, देशभर में कोरोना वायरस के भय से होली मेला ही रद्द करने के आदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जारी कर दिए है। जिसके बाद से त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधीश डा. आरके परुथी ने आदेश जारी कर दिए। एसडीएम पांवटा ने भी आदेशो का पालन करते हुए मेला तत्काल प्रभाव से बन्द करने के आदेश जारी कर दिये है।
उधर, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने कहा कि सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए है। मंगलवार से होली मेला पांवटा बंद कर दिया गया है।
Recent Comments