News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल पुलिस के बीजेपी सीताराम मरडी ने बताया कि हिमाचल समेत देशभर के लिए चुनौती बन चुके कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अब कम्युनिटी पुलिसिंग का सहारा लिया जा रहा है। हिमाचल के जवाब अब अपराधियों से निपटने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने की कवायद शुरू की है। इसके तहत कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बनाए गए विभिन्न तरह के सहयोग संगठनों की मदद ली जा रही है। इनकी मदद से गांव-गांव तक जाकर पुलिस कर्मी लोगों को हाथ धोने से लेकर खांसी जुकाम तक होने पर एहतियाती कदम उठाने की जानकारी दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि खांसी या झींक आए तो कैसे मुंह को ढके और इसके अलावा आसपास खड़े लोग किस तरह कोरोना के संभावित प्रभाव से बच सकते हैं। डीजीपी सीताराम मरडी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी पुलिस लाइनों व बटालियनों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही पुलिस कर्मियों को भी नशा निवारण समितियों और कम्युनिटी पुलिसिंग की मदद से लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद जिलों में पुलिस कर्मियों ने जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है। बद्दी समेत कई जिलों में पुलिस कर्मी गांव गांव तक जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने के टिप्स दे रहे हैं।
Recent Comments