News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर में बाल विकास परियोजना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चुनवी की महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र गांव से दूर स्थानांतरित किए जाने के मुद्दे पर मिनी सचिवालय के बाहर नारेबाजी की गई। इस बारे एसडीएम की गैरमौजूदगी में महिला मंडल ने कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंची तारा सूर्या, कल्पना ठाकुर, रीता, वंदना, अनीता, इंदिरा देवी, किरण, प्रोमिला व सुगना आदि 28 के करीब महिला मंडल सदस्यों ने कहा कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा उनके पति द्वारा जबरन 30 साल पुराना आंगनवाड़ी केंद्र गांव से दूर स्थानांतरित किया गया।
संबंधित अधिकारी अथवा प्रशासन द्वारा उनकी मांग को अनसुना किए जाने पर महिलाओं ने रोष जताया। महिलाओं ने कहा कि, 1990 से गांव में मौजूद महिला भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपनी सुविधा के मुताबिक स्कूल भवन शिफ्ट किया गया जो कि, गांव से दूर है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में वह मिनी सचिवालय में सीडीपीओ से भी मिली, मगर उन्होंने मांग को अनसुना कर दिया। एसडीएम कार्यालय अधीक्षक उमेश शर्मा ने बताया कि, महिलाओं के ज्ञापन को आगामी कार्यवाही के लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जिला परियोजना अधिकारी भेजा गया हैं।
कार्यवाहक सीडीपीओ संगड़ाह प्रवीण कुमार ने कहा कि, मंगलवार को ही उन्हें उक्त आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि, विभाग के निर्देशानुसार उक्त आंगनवाड़ी केंद्र को स्थानीय प्राथमिक पाठशाला भवन में शिफ्ट किया गया है।
Recent Comments