नूरपुर के वार्ड चार में अपने मकान की छत पर बैठी महिला पर बंदरों ने अचानक हमला करने से महिला रेणु अपनी दो माह की बेटी सहित छत से गिर गई। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार रेणु बाला निवासी वार्ड चार अपनी दो माह की बेटी को लेकर छत पर धूप सेक रही थीं कि अचानक बंदरों ने उस पर हमला कर दिया।
बंदरों के अचानक हुए इस हमले से घबरा कर रेणु अपनी दो माह की बेटी सहित छत से घर के आगे गली में गिर गई।बंदरों के हमले में अपनी मां सहित छत से गिरी दो माह की बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है व उसके सिर पर हल्की सी चोट आई है वह खतरे से बाहर है। रेणु बाला को लोग तुरंत नूरपुर अस्पताल ले गए। वहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन टांडा में भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ चंडीगड़ रेफर कर दिया गया। रेणु की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, वह अभी तक कोमा में है।
इससे पहले भी नूरपुर के कई लोग बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। लेकिन वन विभाग नूरपुर शहर को बंदरों के आतंक से निजात नहीं दिला सका है। लोगों ने प्रशासन से मांग है कि शीघ्र ही उन्हें बंदरों से निजात दिलाई जाए, ताकि भविष्य में कोई और बंदरों के हमले का शिकार न हो। नूरपुर में बंदरों का काफी आतंक है। प्रशासन की और से किसी हादसे के बाद जरूर कुछ प्रयास किए जाते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ प्रशासन की कार्रवाई फिर ढीली पड़ जाती है और लोगों को फिर से बंदरों का उत्पात सहने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
Recent Comments