News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से ग्रसित है। हिमाचल में सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को छुट्टियां दी गई हैं। प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टी को लेकर बने असमंजस को साफ करते हुए शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि शीतकालीन स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों को भी छुट्टी दी गई है, लेकिन यह छुट्टियां घर बैठने के लिए नहीं दी हैं। इस दौरान उन्हें लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करना होगा।
जागरूकता अभियान की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करनी होगी। स्कूल खुलने पर इस बाबत रिपोर्ट भी देनी होगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अध्यापकों से अनुरोध किया है कि इस आपदा के समय आप समाज में जागरूकता अभियान चला कर समाज को जागृत करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की है।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से प्रदेश का शिक्षक समाज अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस संक्रमण के प्रति जागरूकता व चेतना पैदा कर इससे होने वाले नुकसान को कम करने में सहयोग कर मानवता की सेवा के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग को भी इस संबंध में जागृत होना है तथा स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के प्रति सबको ध्यान रखना है। हाथ धोना, दो व्यक्तियों के बीच में एक मीटर की दूरी बनाए रखना तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने का प्रयास करना इन सभी बातों को अपनाकर हम इस महामारी से बचने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
Recent Comments