News portals-सबकी खबर(शिमला)
पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के सामने आए मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने आगामी आदेशों तक राज्य में सभी देसी और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मंजूरी के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने आदेश जारी किए हैं। साथ ही आम लोगों और सैलानियों से अपनी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने की अपील की गई है।
साधारण बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल न आएं मरीज
वहीं, प्रदेश सरकार ने हिमाचल में साधारण बीमारी से ग्रसित मरीजों को अस्पताल में उपचार कराने के लिए न आने की बात कही है। इन्हें 14 दिन तक अपने घरों में ही रहने को कहा गया है। गंभीर रोगियों को ही उपचार के लिए अस्पताल आने को कहा है। साधारण बीमारी में सर्दी, खांसी जुकाम आदि शामिल है। प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में भीड़ में एकत्र न होने के निर्देश दिए है। अस्पतालों में सैनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा गया है।
इसके अलावा शौचालय में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ साबुन और पानी की नियमित सप्लाई होने के निर्देश दिए हैं। लोगों को 15 से 20 मिनट बाद हाथ साफ करने को कहा गया है। इसके अलावा सैनेटाइजर का नियमित इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह अपने हाथ गर्दन से ऊपर ले जाने से परहेज करे। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। एहतियात बरतने से ही बीमारी आसपास नहीं भटकेगी।
Recent Comments