News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले तीस शिक्षा केंद्रों के सीएचटी शिक्षकों के लिए बीईईओ कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन दिया गया।
इस दौरान खंड स्वास्थय शिक्षक संगड़ाह चमन सोनी, खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान व बीआरसी आदि द्वारा मौजूद शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचाव तथा सतर्कता संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। हेल्थ एजुकेटर चमन सोनी ने मौजूद शिक्षकों से बिना आवश्यक कार्य से बाहर न जाने, साबुन से हाथ धोने, सामूहिक कार्यक्रमों में न जाने तथा खांसते समय मूंह को टिशू पेपर या रुमाल से ढकने की अपील की।
इस दौरान अब तक 250 के करीब लोगों को निशुल्क मास्क बढ़ चुके एसके टेलर द्वारा कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को अपने बनाए गए मास्क वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव संबंधी शपथ ली गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, क्षेत्र के सभी 93 विद्यालयों के अध्यापकों को इस बारे जागरूक किया जाएगा।
Recent Comments