News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
शनिवार को विधायक सुखराम चौधरी ने सिवल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब का दौरा किया।कोरोना वायरस के डर के माहोल में उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि लोग समूह में इकट्ठा ना हो,हो सके तो अपने घरों में रहे। ज़रूरी होने पर घर से बाहर निकले।
उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक गतिविधियाँ से दूर रहे।उन्होंने कहा कि हल्का खांसी या बुख़ार होने पर घरेलू उपचार ही करे।उसके बाद अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करे।सिवल हॉस्पिटल में इमर्जन्सी में ही जाये,भीड़ ना करे।
उन्होंने लोगों से अपील की बाज़ार में ज़रूरी समान की कोई क़िल्लत नहीं हैं,इसलिए कोई भी ना तो ज़्यादा राशन ख़रीदे और ना बेचें,ऐसा करने वालो पर कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होंने कहा कि इस घड़ी में मास्क एवं सेनिटीजेर की कालाबाज़ारी ना करें।देशहित में काम करें।
उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अपील की हैं कि जनता क़र्फ़ु का पालन करें। कल रविवार को को अपने घरों से ना निकले।कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ मिल के जंग लड़ें।देशहित में अपना सहयोग दें।
इस अवसर पर उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किये।उनके साथ अरविंद गुप्ता भाजपा अध्यक्ष,SMO संजीव सहगल,फ़ूड इन्स्पेक्टर श्याम भाटिया,चरणजीत चौधरी आदि साथ रहें।
Recent Comments