Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व होगी सख्त कार्रवाई – डा0 परूथी

News portals-सबकी खबर (नाहन )

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 22 मार्च 2020 रविवार के दिन देश व्यापी जनता कर्फ्यू का आहवान किया गया है जिसके मद्देनज़र जिला सिरमौर में भी इसी दिन जनता कर्फ्यू का पालन किया जाएगा।
     यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डा0 आर के परूथी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
   उन्होने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने काफी कदम उठाऐ है। इसकी रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में 31 मार्च, 2020 तक मंदिरों, मस्जिदों और गुरूद्वारों के द्वार बन्द रहेगें और किसी प्रकार के भण्डारों का आयोजन नही किया जाएगा तथा सभी प्रकार की कॉन्फ्रेन्स, इवेन्ट, रैली, धरना व विरोध का आयोजन पूरी तरह निषेद रहेगा। इसके अतिरिक्त, जिम, स्विमिंग पूल, सपा आदि का संचालन भी बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त, जिला में आयोजित होने वाले सभी आयोजन जिसमे भीड या अधिक संख्या में लोगों के इक्कठे होने की संभावना हो, ऐसे सभी मेलों, त्यौहारों व खेल टूर्नामेंट पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया की इस दौरान जिला में सभी आधार केंद्र भी बंद रहेंगे और अगर कोई आधार कैंप का आयोजन होना तय था तो वो भी स्थगित रहेगा।
      इसके अतिरिक्त जिला में 9 चैक पवांईट पर आवश्यक बैरियर लगाऐ गए है ताकि बाहरी राज्यों अथवा अन्य देशों से आने वाले पर्यटक हिमाचल की सीमा में प्रवेश न कर सके। उन्होने बताया कि गत दिवस बाहरी राज्यों तथा अन्य देशों से आने वाले पर्यटको की 95 गाड़ियों को कालाआंब और पांवटा साहिब बैरियर से वापस भेजा गया जिनमें नेपाल, इजराईल तथा लन्दन के सैलानी थे।
      इसके अतिरिक्त जिला के सभी उद्योगपतियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी मजदूर को खांसी तथा जुखाम हो वह अपना मुंह और नाक ढ़क कर रखे और अपने हाथ आखं, मुंह और नाक पर न लगाऐ। इसके अलावा, सभी उद्योगों में हाथ धोने तथा सैनिटाइज़र की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
        उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति आपके आस-पास, ढ़ाबें या होटल में रह रहा हो तो उसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दी जाए क्योंकि जिला में बाहरी व्यक्ति के आगमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया गया है।
    उन्होने बताया कि लोगों की जानकारी के लिए जिला के सभी बैरियरों पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित आईसी सामग्री के बैनर लगाऐ गए है तथा समाचार पत्रों के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा की बेवजह अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

 

Read Previous

इस रविवार घरों में रहकर अपनी एवं दूसरों की देखभाल करें- उप राष्‍ट्रपति ने लोगों से अपील की

Read Next

उत्तरी सिक्किम में सीमा सड़क संगठन द्वारा तीस्ता नदी पर निर्मित पुल यातायात के लिए खुला

error: Content is protected !!