Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 17, 2025

कपाहड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान पर कातिलाना हमला |

News portals- सबकी खबर (घुमारवीं)

हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत कपाहड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान पर कातिलाना हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जब उपप्रधान अपने किसी निजी कार्य से कार लेकर बाहर गए थे, तो बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि उपप्रधान किसी तरह से बच गए और कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में उपप्रधान चोटिल भी हुए हैं।

उपप्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गोली चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दे की  घुमारवीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपाहड़ा के उपप्रधान विनय कुमार ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। शनिवार शाम को पुलिस को दी शिकायत में उपप्रधान ने बताया है कि जब वह शाम के समय दूध लेने के लिए करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित अपने चचेरे भाई के घर कार से गया था। उसके बाद जैसे ही वह दूध लेकर घर की तरफ लौटने लगा, तो रोपडू जंगल के पास अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार पर गोली चला दी।

इससे वह संभल नहीं पाए और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ढांक के साथ टकरा गई। गनीमत यह रही कि उपप्रधान को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि उपप्रधान ने पुलिस थाना घुमारवीं को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने उपप्रधान की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व 427 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे में ले लिया और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Read Previous

नाहन के बाद अब ज्वालामुखी क्षेत्र में साढ़े चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला |

Read Next

कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन घोषित |

Most Popular

error: Content is protected !!