News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बिजली बोर्ड पांवटा के अंतर्गत आने वाले सब डिवीजन पूरुवाला में सोमवार को बिजली बोर्ड के कार्यालय के बाहर कुछ उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करने के लिए पहुंचे हैं। बिजली का बिल जमा करने के लिए पुरुवाला में रहने वाले तिब्बती लोग भी पहुचे है । वही जिला सिरमौर में धारा 144 का उल्लंघन न करने की भी लोगों से आह्वान किया गया है।
जानकारी के अनुसार जनता कर्फ्यू के बाद प्रदेश सरकार व प्रशासन के द्वारा हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं । वही सोमवार को उपमंडल पांवटा साहिब के बिजली बोर्ड के अधीन आने वाले सब डिवीजन पुरुवाला कार्यालय में लोग बिजली का बिल जमा करवाने पहुचे है । जिनमे से कुछ लोग तिब्बती समुदाय के भी बताए जा रहे हैं। ऐसे में यहाँ बिजली बोर्ड को कोरोना बीमारी का खौफ नजर नही आ रहा है । जबकि पूरे विश्व मे इस कोरोना वायरल की महामारी से गुजर रहा है।
वही पुलिस पुरुवाला द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगो को जानकारी भी दी जा रही है। की वह इकठ्ठे न हो और अपने घर मे ही रहे। लेकिन फिर भी यहां पर बिजली बोर्ड कार्यालय मे लोग बिल जमा करवाने पहुंच रहे हैं।ऐसी लापरवाही भी बरती जा रही है। जिले में 144 धार लागू होने पर भी उसका उलघन भी न किया जा रहा है । इस बारे में न्यूज़ पोर्टल सबकी खबर द्वारा बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर नेटवर्क से बाहर बताया गया ।
…. क्या बोले थाना इंचार्ज ।
उधर, जब पूरुवाला थाना के एसएचओ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह 2 बार पुलिस को वहां भेज चुके हैं । लेकिन वहां पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था । लोगो को जागरूक किया जा रहा है। लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ज्यादा ध्यान न दे।
वही, न्यूज़ पोर्टल द्वारा पांवटा के एसडीएम एलआर वर्मा से संपर्क किया । पूछे जाने पर एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है और बिजली बिल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन करने की सलाह दी गई है । यदि किसी ने बिल जमा कराना है तो एक व्यक्ति सभी के बिजली का बिल जमा कराने के लिए जाएं ।
Recent Comments