News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
कोरोना वायरस की दहशत के बीच नगर परिषद पांवटा साहिब ने लोगों को गैर जरूरी कार्यालय में न आने का आह्वान किया है। जारी प्रेस बयान में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सिरदर्द, सर्दी-जुकाम और खांसी या बुखार है तो वह नगर परिषद कार्यालय न आएं।
यदि किसी नगरवासी को नगर परिषद से संबंधित कोई काम है, तो वह ई-मेल या व्हाट्सऐप पर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी। यदि अति आवश्यक हो तो कार्यालय आ सकते हैं।
ईओ ने कहा कि यदि नगर के लोगों को शहर से संबंधित कोई समस्या की शिकायत करनी है तो वह ई-मेल तथा व्हाट्सऐप में कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी को 9418016613, जेई ललित गोयल को 9418116895, सफाई सुपरवाइजर सुशील कुमार को 9805107701 तथा बारू राम शर्मा क्लर्क से 9805821521 नंबर पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। यह निर्णय जनता के घर मे ही रहने और उनकी भलाई के लिए आगामी आदेश तक लिया गया है।
Recent Comments