संक्रमण के तीसरे चरण से गुज़रने पर भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार व पांवटा प्रेस क्लब् के महासचिव सुरेश तोमर ने न्यूज पोर्टल्स से खास बातचीत में कहा कि देश भर में कोरोना वायरस को हालात को देखते हुए एहतियात सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है। केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कीजिए। कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां को बता दिया कि धर्म, जात – पात व तेरा मेरा की लड़ाई छोड़ो। विश्व बंधुत्व व शान्ति से आपस में एक रहो। आज पूरे विश्व मे इस आफत से बाहर निकलने व गुमनाम आफत से जान को बचाने की जद्दोजहद जारी है। कुछ देश बुरी तरह से कोरोना की चपेट में हैं,। अब तक भी जो नही संभले, कुछ ऐसे लापरवाह देश की बारी है। अब आज अगर विश्व व भारत देश को किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को और बेहतर करने की है। जरा सोचिए…जब विश्व के विकसित देश इस कदर आफत में फंसे हुए हैं? तो भारत मे इस रोग को महामारी बनने से रोकने का तो बस और बस एक ही तरीका है। प्लीज…अपने घर मे ही रुकिए। केंद्र व राज्यों की सरकार, जब तक बिगड़ते हालातों पर पार न पा ले। खुद भी सुरक्षित रहिये, अपनो को भी सुरक्षित रखिये।
पांवटा की जनता से अपील है, कि कोरोना वायरस से एक लड़ाई लंबी है। इतनी जल्दी आश्वस्त मत हो जाइए। एक दिन जनता कर्फ्यू बेहतर रहा। लोगों ने अच्छी जागरूकता भी दिखाया, पर अब फिर वही कहानी मत दोहराइये। लोग सड़को बाजार के भीड़ के साथ सोमवार को फिर से लौट गए। कम से कम अपनी जान की तो फिक्र कीजिए। प्रशासन, मेडिकल स्टॉफ(डॉक्टर- नर्स,), पुलिस, पत्रकारों, होमगार्ड व सुरक्षा कर्मियों की तो अपनी ड्यूटी है। इनको भी पता है कि बाहर काम करना, खतरे से खाली नही है। पर अपने कर्तव्य व दायित्व को निभाने के लिए ये सब बाहर निकल रहे हैं। पर आप तो आराम से घर में परिजनों के साथ मे बैठिये। कोई बहुत जरूरी काम हो तभी बाहर निकले।
पांवटा प्रेस क्लब के महासचिव सुरेश तोमर ने कहा कि कुछ दिन आप सब का बेवजह बाहर न निकलने से कोरोना का खतरा कम होगा। ये बात समझिए। घर मे बैठ कर, भी आप सच्ची देश सेवा ही तो करेंगे। देश को आपके घर मे रहने से भी माहमारी से बचाया जा सकता है। कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी को जागरुकता इसे ही महामारी का रूप लेने से रोका जा सकता है। तो केंद्र, राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कीजिए। घर मे ही रहे। इस दौरान सतर्क, सजग व सुरक्षित रहिए। आज ये ही वक्त की आवाज है…।
कोरोना से बचने के लिए आज हमें दुनिया के अनुभवी विशेषज्ञों व डाक्टरों की सलाह व चेतावनी माननी चाहिए। इटली जैसे कई देशों ने लापरवाही बरती थी। हमें उनकी गलतियों से भी सीखना चाहिए। विश्व के ऐसे देश जिन्होंने इस पर नियंत्रण किया है, उनसे भी सीखना चाहिए।” घर मे रहकर हमारे पास कोविड-19 के संक्रमण की कड़ी तोड़ने का एक मौका है। यहां असफलता कोई विकल्प ही नहीं है। अगर हम नाकामयाब होते है या लापरवाह रवैया अपनाते हैं। तो हमें संक्रमण के तीसरे चरण से गुज़रना पड़ सकता है। जो की किसी बड़ी त्रासदी, एक तरह के तृतीय विश्व युद्ध व सुनामी से भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकती है।
Recent Comments