News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में लॉकडाउन के साथ अब सूबे की जेलों में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए जेल विभाग ने बड़ी कवायद की है। जेल महानिदेशक सोमेश गोयल ने हाईकोर्ट को एक पत्र लिखकर गुजारिश की है कि वह स्थानीय अदालतों को जेलों में बंद करीब 1600 से ज्यादा विचाराधीन कैदियों को एक महीने की विशेष जमानत दे दे। इससे जेलों में कैदियों की भीड़ कम हो जाएगी और उन्हें कोरोना से बचाने में आसानी होगी। साथ ही जेल मुख्यालय ने करीब सौ से ज्यादा सजायाफ्ता कैदियों को पेरोल भी दे दी है।
प्रदेश में वर्तमान में कुल 12 जेल हैं, जिनमें दो केंद्रीय कारागार, नौ जिला कारागार और एक सब जेल नूरपुर में है। इन जेलों में कुल 2128 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में इनमें 2450 कैदी बंद हैं। क्षमता से ज्यादा कैदियों का बोझ ढो रहीं इन जेलों में बंद कैदियों में 1600 से ज्यादा विचाराधीन कैदी हैं। चूंकि, विचाराधीन कैदी को बिना कोर्ट की अनुमति के जेल प्रशासन कुछ भी नहीं कर सकता।
ऐसे में डीजी जेल ने अब हाईकोर्ट को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि अगर जेलों में बंद इन 1600 सौ कैदियों को विशेष जमानत दे दी जाए तो जेल में मौजूद सजा काट रहे कैदियों की संख्या 850 रह जाएगी और उनके लिए कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपाए किए जा सकेंगे। गोयल ने कहा कि केंद्र व राज्य के निर्देश के बाद आवेदन करने वाले कैदियों को पेरोल प्रदान कर दी गई है।
Recent Comments