News portals-सबकी खबर (नाहन )
डॉ राजीव बिंदल ने कहा की कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आज प्रदेश सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने के निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया की इस महामारी से निपटने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है और इसमें आमजन के सहयोग की अति अपेक्षा है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
डॉ बिंदल ने बताया की कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा और किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया की रोज़मर्रा की ज़रूरतों के सामान की दुकानें खुलने की उचित व्यवस्था की जाएगी इसलिए लोगों से अपील है की वह परेशान न हो और कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
Recent Comments