News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से राज्य सरकार ने जिला पुलिस-प्रशासन को कड़ी हिदायत दी है कि कर्फ्यू के बीच आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए। इस समयावधि में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति और फल सब्जी सहित जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखी जाए। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस कर ताजा हालातों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि कर्फ्यू आदेशों की सख्ती से पालना की जाए, लेकिन पुलिस आम लोगों से व्यावहारिक रूप से पेश आए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि जनता को समय-समय पर हर प्रकार की जानकारी देते रहें। यह भी सुनिश्चित करें की लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। मुख्यमंत्री ने कहा आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बाहर से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा न आए इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपूर्ति लाइन के पूरक के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में राशन, दालों और खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार है। यही नहीं, पर्याप्त मात्रा में दूध और ब्रेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। यदि आवश्यकता हुई तो उपभोक्ताओं की सुविधा और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचाव के लिए दुग्ध संग्रह केंद्रों की स्थापना की जाएगी। जयराम ठाकुर ने निर्देश दिया कि पशुओं के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि घुमंतू गद्दी और गुर्जरों और उनके झुंडों को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा के लिए सभी निवारक उपाय किए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि कर्फ्यू के दौरान घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Recent Comments