News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में चल रहे कर्फ्यू के पहले ही दिन दिव्य हिमाचल’ के न्यूज एडिटर संजय अवस्थी के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यहार का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्त कांगड़ा की अगवाई में जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने यह कदम हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की मांग पर उठाया है। बता दें कि कोरोना वायरस को काबू करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू की पहली ही रात हिमाचल प्रदेश में मीडिया कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया।
वाकया कांगड़ा जिला के परौर का है, जहां गत मंगलवार रात 11ः10 बजे एक वरिष्ठ मीडिया कर्मी संजय अवस्थी के प्रति पुलिस टीम ने न केवल असभ्यता दिखाई, बल्कि बीच सड़क गाली-गलौज भी किया। ‘दिव्य हिमाचल’ के न्यूज एडिटर संजय अवस्थी रात 10 बजे के बाद गाड़ी से अपने घर पंचरुखी के लिए रवाना हुए। इस दौरान एक-दो जगह रास्ते में तैनात पुलिस टीमों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर रूटीन पूछताछ की और मीडिया कर्मी होने के नाते उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत दे दी। हालांकि, स्थिति तब ठीक विपरीत हो गई, जब श्री अवस्थी परौर स्थित न्यूगल पुल पर पहुंचे। यहां तैनात भवारना थाने की पुलिस टीम ने गाड़ी रुकवाई और बेरुखी से उनकी यात्रा का कारण पूछा।
जैसे ही उन्होंने कारण बताया, टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई भड़क गए और मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू में काम करने की छूट न होने का हवाला दिया और गुस्से में गाली-गलौज पर उतर आए। ऐसे में गाड़ी में अकेले सवार संजय अवस्थी के पास सिर झुकाकर चुपचाप शर्मिंदगी झेलते रहने के अलावा कोई चारा नहीं था। लंबे दौर के बाद उन्हें जाने की इजाजत मिली और वह आधी रात के बाद घर पहुंचे। पालमपुर के पुलिस उपाधीक्षक अमित शर्मा ने कहा है कि उक्त पुलिस कर्मी को सफाई पेश करने के लिए कहा गया है, उसके बाद उचित करवाई की जाएगी।
Recent Comments